OTHERS
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में, चौसा प्रखंड मुख्यालय पर धरना में पहुंची मुख्य पार्षद किरण देवी
सेविका सहायिका की जायज मांगे सरकार यथाशीघ्र पूर्ण करें : मनोज यादव




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड परिसर में पिछले 29 सितबर से चल रहे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान धरना पर बैठी हुयी है। गुरुवार को इनके समर्थन में पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सदय मनोज यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मांग जायज है इनको सरकारी सेवक घोषित करें बिहार सरकार नहीं तो हम लोग भी समर्थन में उतरेंगे।








मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए मुझे भी लड़ना होगा तो मैं सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करूंगी और सरकार से मांग करती हूं कि इन लोगों को तत्काल सरकारी सेवक का सुविधा दिया जाए मौके पर वार्ड चंदन चौधरी, अशोक यादव, आनंद रावत, हृदय नारायण यादव के अलावा रामेश्वर चौहान, विजय राम मौजूद रहे।

