समेकित कृषि से किसानो को होंगे अधिक से अधिक लाभ अर्जित : डॉ. अनुप दास
चौसा विद्युत ताप परियोजना से प्रभावित किसानो के लिए “समेकित कृषि प्रणाली” विषय पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
“समेकित कृषि प्रणाली” विषय पर किसानों के बीच जागरूकता तथा विशेषकर चौसा ताप विधुत परियोजना से चौसा एवं आसपास क्षेत्र के प्रभावित किसान बंधुओं के बीच शशक्त और सतत् कृषि आजिविका की जानकारी देने के उद्देश्य से एसजेवीएन फाउन्डेशन लिमिटेड, द्वारा प्रायोजित “समेकित कृषि प्रणाली” विषय पर 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनुप दास, निदेशक, भा.कृ.अनु.प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार गर्ग, मुख्य अधिशासी अधिकारी, एसजेवीएन फाउन्डेशन लिमिटेड, बक्सर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ. देवकरन तथा उपस्थित प्रगतिशील महिला एवं पुरूष किसान प्रतिभागियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम डॉ. देवकरन ने मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि 05 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 20 कक्षाएँ तथा प्रक्षेत्र भ्रमण संबंधित विषयों के वैज्ञानिक, कृषि अध्यापक एवं विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिभागियों को कराया जायेगा।








कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय कुमार गर्ग ने किसानों का स्वागत करते हुए उन्हें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से कृषि उपज की मार्केटिंग एवं सब्जी बीज एवं रोपण सामग्री की उपलब्ध कराने के संबंध मे उपस्थित किसान बंधुओं द्वारा दिये गये सुझाव पर अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम मे किसानों के बीच सब्जी बीज कीट एवं संकर टमाटर के पौधों का वितरण प्रतिभागियों के बीच किया गया एवं कुकुक्ट पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 02 महिला किसानों के बीच सोनाली कुकुक्ट चूजों का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अनुप दास द्वारा समेकित कृषि प्रणाली मे संरक्षित खेती का महत्व एवं संभावनाएँ व जैविक खेती आधारित समेकित कृषि प्रणाली विषय पर किसानो को जागरूक किया गया। डॉ. कमल शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, भा.कृ.अनु.प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने समेकित कृषि प्रणाली मे पशुधन एक महत्वपूर्ण घटक एवं मत्स्य पालन द्वारा आय अर्जन विषयों पर आयोजित तकनीकी सत्र मे प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।



कार्यक्रम का संचालन रामकेवल एवं धन्यवाद ज्ञापन हरिगोबिंद द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एसजेवीएन फाउन्डेशन के उदय कुमार सिन्हा, प्रमुख मानव संसाधन, प्रवीण कुमार गुप्ता, वरीष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन, महेन्द्र सिंह वर्मा, प्रबंधक मानव संसाधन एवं संजीव कुमार, हिन्दी अधिकारी कार्यक्रम मे उपस्थित थे। पवनी ग्राम से रामप्रवेश दूबे, हरिनाथ राम, चन्द्रावती देवी, ग्राम मिल्की के अनिल कुमार दूबे, ग्राम सोनपा से गोबिंद सिंह, ग्राम पलिया से धनजी राम सहित 50 किसानों ने भाग लिया तथा केन्द्र के आरिफ परवेज, राकेश मणि, रवि चटर्जी, राजेश कुमार राय, सरफराज खान, संदीप, अरविंद, आदि ने सहयोग किया।

