विजयादशमी महोत्सव के तीसरे दिन नन्द महोत्सव और मनु सतरूपा व रावण तपस्या का हुआ मंचन
ब्रजमंडल में मनाई जा रही है खुशियाँ गए जा रहे है बधाई गीत "नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की....;




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी श्री करतार बृजवासी के सफल निर्देशन में वृंदावन के कलाकारों द्वारा देर रात्रि मंचित रामलीला प्रसंग के दौरान “मनु शतरूपा व रावण तपस्या” का मंचन किया गया। वही रासलीला में नन्द महोत्सव प्रसंग को दिखाया गया।








वहीं दिन में रासलीला के दौरान “नंद महोत्सव” प्रसंग का मंचन किया गया जिसमें दिखाया गया कि जब ब्रजमंडल में बृजवासियों को नंद बाबा के यहां 85 वर्ष के उम्र में बच्चे ने जन्म लिया है, इस बात की खबर लगते ही सभी बृजवासी अपने-अपने घरों से बधाई सामग्रियां लेकर नंद बाबा के घर पहुंचते हैं और सभी खुशियां मनाते हुए बधाई के गीत गाते हैं “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की….;उक्त लीला का दर्शन कर श्रद्धालु रोमांचित होकर श्री कृष्ण की जयकार करते हैं, सारा परिसर जयघोष से गुंजायमान हो जाता है।

