एनएच 922 पर हो रही है जबरन चन्दा वसूली, ट्रक के शीशा तोड़े
दुर्गापूजा को लेकर जिले में अलग अलग जगहों पर डंडा के बल पर युवक कर रहे है चंदा की वसूली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दुर्गापूजा नजदीक आते ही पूजा समितियों द्वारा चंदा एकत्र करने में जी जान लगा दिया गया है। लेकिन प्रताप सागर की पूजा समिति द्वारा डंडे के बल पर चंदा वसूला जा रहा है। पूजा समिति के दर्जनों सदस्य एनएच 922 पर विभिन्न वाहन चालकों से जबरन चंदा वसूल रहे है और नहीं देने वालों के साथ मारपीट की जा रही है तथा उनके वाहनों के शीशें तोड़ दिए जा रहे है।
रविवार को भी एक ट्रक चालक की पिटाई कर उसके वाहन का शीशा तोड़ा गया। उसका कसूर बत इतना था कि वह समिति सदस्यों को चंदा देने से इंकार दिया था। ग्रामीणों की मानें तो पांच दिन पहले भी एक ट्रक चालक की पिटाई कर शीशा तोड़ा गया था। वहीं हर दिन वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीणों सूत्रों की मानें तो पूजा समिति से जुड़े सदस्य मनबढू है तथा मना करने पर ग्रामीणों के साथ भी गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। एनएच 922 पर जबरन चंदा वसूली से कई सवाल खड़े हो रहे है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए गाइड लाइन जारी किए गए है। जिसमें जबरन चंदा वसूली पर भी रोक लगाया गया है। लेकिन पुलिस की सुस्ती से पूजा समिति के सदस्य एनएच जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर भी वाहन चालकों से मनमानी कर रहे है। वहीं एनएच 922 के अलावे डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर भी कई जगहों पर जबरन चंदा वसूले जाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा मौखिक शिकायत की गई है। लेकिन किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। वैसे मामले की जांच की जा रही है।









