ACCIDENT
बक्सर स्टेशन मालगोदाम के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी




न्यूज विजन । बक्सर
दानापुर रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर रविवार को पटरी से मालगाड़ी उतर गई। घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्टेशन पर सीमेंट का रेक आया था। सीमेंट उतरने के बाद मालगाड़ी जाने के लिए निकल रही थी। उसी दौरान मालगाड़ी के एक बोगी पटरी से उतर गई। पटरी से बोगी उतरने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मालगाड़ी का एक बोगी पटरी से उतरी है। हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेलवे परिचालन पर कोई असर नहीं है। बोगी को पटरी पर लाने के लिए रेलवे अभियंत्रण के कर्मी जुट गए हैं।

