बिहार पेंशनर एसोसिएशन संघ की हुयी बैठक, सेवनिवृक कर्मचारियों को सदस्य बनाने पर दिया जोर




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बिहार पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता परमहंस सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजकअरुण कुमार ओझा ने कहा कि सरकार पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों पर भी हमला की योजना बना रही है। हमारा कर्तव्य है की जिनको पेंशन नहीं मिल रहा है उनको भी पेंशन दिलाने की लड़ाई में सहयोग करें हमारे पूर्वजों ने हमें पेंशन दिलाने का काम किया इसलिए इस दायित्व का निर्वाहन करना जरूरी है।
उन्होंने कहा की 3 नवंबर को दिल्ली में सभी को पुरानी पेंशन लागू करने के सवाल पर हो रहे प्रदर्शन में पेंशनर एसोसिएशन के भी साथी भाग ले साथ ही साथ जिला का भी सम्मेलन करना है। इसलिए मेरा प्रस्ताव है कि अक्टूबर नवंबर में अधिक से अधिक संख्या में सेवानिवृत कर्मचारियों को सदस्य बनाया जाए ताकि शानदार सम्मेलन कराया जा सके। सम्मलेन को संबोधित करने वालों में प्रमुख महावीर पंडित, हरे राम सिंह, नित्यानंद श्रीवास्तव, मदन राम, हरदेव राय, राम सुरेश समेत अनेको एलपीजी शामिल रहे।

