सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में, खगड़िया का युवक गिरफ्तार
नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी के निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी




न्यूज विजन । बक्सर
बीते दिनों सिपाही परीक्षा के दौरान नकल के मामले में पकड़े गए युवक की निशानदेही पर बक्सर नगर थाना पुलिस ने खगड़िया से एक युवक को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम संजीव कुमार उर्फ रूपेश कुमार है। वह खगड़िया के पनसलवा का रहने वाला है।
बता दें कि बीते दिनों हुई सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित के के मंडल महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से एक युवक को नकल करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वगैरह बरामद किए गए थे। पूछताछ के दौरान उसी ने बताया कि संजीव ने इसकी व्यवस्था की है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और उसे खगड़िया से गिरफ्तार कर बक्सर ले आई। जिससे पुछताछ की जा रही है और गिरोह में शामिल अन्य साथियों के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की है।









