वीर एकलव्य क्लब द्वारा 15 वां देवी जागरण में कलाकारों ने दर्शको को झुमाया




न्यूज़ विज़न । बक्सर
हर वर्ष की भांति शहर के मल्लाह टोली में वीर एकलव्य क्लब द्वारा 15 वा देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन युवा कांग्रेस नेता अनुराग त्रिवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन मंच उद्घोषक गुड्डु आजाद ने किया और लोगो को अपने शेरो शायरी से अपने मनमोहक अंदाज़ तालियों से माहौल को गुंजायमान बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सन्नी पांडेय ने “हमनी के यार बचपन के हा यारी ई यारी छुटी अब मुवले पर। …” गाकर खूब दर्शको को खूब झुमाया। गुड्डू पाठक ने ए गुजरने वाली हवा बता… गाकर लोगो में जोश भर दिया। हर हर सम्भू पर लोगो को झुमने पर मजबूर कर दिया। बारी बारी से सभी कलाकार ने अपना अपना जलवा बिखेरा। रोहित प्रधान, मितिलेश प्रेमी, विशाल राज, रिया राज, रंजना कनौजिया, महिमा सिंह दिपक विश्वाकार्मा ने दर्शको को खूब झुमाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमराव के सहायक निदेशक शुभम सिंह, आकाश अग्रवाल, एस एम साहिल, सोनू पाठक, रामजी सिंह समेत कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार, सिक्कू चौधरी, कार्तिक, भीम सिंह, रमेश चौधारी, धार्मेन्द्र चौधरी, कृष्ण कुमार, राजा सहनी, विकास कुमार, अशोक कुमार, तेजू चौधरी, रोहित, बब्लू चौधरी, राजा कुमार, जागरण के संयोजक हीरो जैक्सन ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल सितंबर में किया जाता है। बारिश के कारण 4 अक्टूबर को किया गया।

