छः सूत्री मांगो को लेकर पशु टीकाकर्मियो ने निकला आक्रोश मार्च, सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मियो सह मैत्री संघ गोप गुट के संयुक्त तत्वाधान में छह सूत्री मांगो को लेकर बुधवार को पशु टीकाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राकेश की अध्यक्षता में नगर भवन से आक्रोश मार्च निकाला गया जो जिला पशुपालन कार्यालय पहुंच पशुपालन पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपने के पश्चात समाप्त हुआ।








आक्रोश मार्च के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा की ठेकेदारी के द्वारा होने वाले पशुधन सहायक, चपरासी, रात्रि प्रहरी, सफाई कर्मी के बहाली को खत्म कर टीकाकर्मी को निश्चित मानदेय पर अनुभव के आधार पर रखा जाए। विभाग के द्वारा पंचायत द्वारा कार्यों एवं पशु प्राथमिक उपचार कार्यों को टीकाकर्मी से कराया जा सकता है क्योंकि टीवीओ द्वारा उचित मार्गदर्शन पर इलाज कार्य करने की 10 से 15 वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया है जो कुशल कार्य करने का साक्ष्य प्रतीत होता है। विभाग के द्वारा ए आई कर्ता को मासिक वेतन की व्यवस्था की जाए। जिला पशुपालन कार्यालय के द्वारा पूर्व का बकाया भुगतान किया जाए। समेत छः मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है आगरा मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव कृष्ण ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, अकबर, सत्येंद्र कुमार, अशोक सिंह, अमित कृष्णा, परमजीत, सत्यम, हरकिशन, धनिक लाल, उमेश जी, जितेंद्र, दिलखुश, अशोक भारती, परमजीत, सिद्धेश्वर, धर्मेंद्र ओझा, नरेंद्र सुमन, भदेश्वर, विजय शंकर, रामेश्वर, विद्यासागर, अरविंद कुमार सिंह, वीर बहादुर, रवि रंजन, मुरली मनोहर, विनोद गोसाई, श्याम देव, धनजी इत्यादि शामिल रहे।

