रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास से हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल




न्यूज विजन । बक्सर
जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रघुनाथपुर स्वास्थ्य केन्द्र के पास से हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के आधार पर हेरोइन के बड़े तस्करों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन बेच रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही टीम बनाकर छापेमारी की गई। किसमें पुलिस ने रघुनाथपुर स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थानीय गांव के धीरज नट को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से करीब 9 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस ने हेरोइन को जब्त कर लिया। जब्त हेरोइन की कीमत हजारो रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस युवक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हेरोइन के बड़े तस्करों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।









