गाँधी जयंती पर पवनी मनरेगा भवन में मुखिया ने ग्रामीणों के बीच किया पौधा वितरण




न्यूज विजन । बक्सर
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के मनरेगा भवन में मुखिया पूनम ओझा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा के दौरान मुखिया द्वारा लगभग 40 लोगो के बीच पौधा वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को पौधरोपण के साथ उसका भरण पोषण का संकल्प दिलाया गया।
ग्रामसभा में 15वीं वित्त तथा 6वां वित्त की राशि के उपयोग पर चर्चा, पंचायत ग्राम विकास योजना (GPDP) पर चर्चा, पंचायत विकास सूचकांक पर चर्चा मनरेगा आदि पर चर्चा एवं योजना लिया गया। बैठक मे मुखिया प्रतिनिधि रोहित ओझा, बृजवासोदा पंच, किरन कुमारी, विकास मित्र, राकेश कुमार कार्यपालक सहायक, पप्पु यादव, सुबास पासवान, सुरेश यादव, हरेराम यादव, उपेन्द्र पासवान, उमेश कुमार, राजनाथ, संजय कुमार गोंड, दुर्गा देवी, रेनु देवी, मोनू कुमार, निर्मल कुमार सिंह, श्री निवास राम, धनजी, सोनु अंसारी, इतियाद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।









