OTHERS

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब ने मजदूरों के बीच वस्त्र व डिटॉल साबुन किया वितरण

न्यूज विजन । बक्सर
रोटरी बक्सर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर नगर के यमुना चौक पहुंच सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दिहाड़ी मजदूरो के बीच 360 सेट वस्त्रों जैसे पुरुष के लिए शर्ट पैंट महिलाओं के लिए साड़ी एवं शूट तथा बच्चों के लिए कपड़े इत्यादि वस्त्रों का वितरण किया गया है। साथ ही सभी मजदूरी को रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी की ओर से एक – एक पीस डेटॉल साबुन दिया गया। वस्त्रों एवं साबुन को पाकर सभी मजदूर काफी प्रसन्न थे। इस दौरान 230 मजदूरों ने इसका लाभ उठाया।

राजेश केशरी ने बताया कि लगभग सभी रोटेरियन द्वारा 10 – 10 सेट विभिन्न वस्त्रों का सहयोग मिला। आयोजन को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, वस्त्र वितरण के चेयरमैन
नरेश पोद्दार, मनोज वर्मा, अमरनाथ कांस्यकर, अनिल जयसवाल, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, सुनील कुमार, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, प्रभु जी, टी एन चौबे, संजय सर्राफ, सौरभ तिवारी, अनिल मानसिंहक, सुमित मानसिंहका, रामाशंकर सिंह, सुजीत गुप्ता, वेद प्रकाश सुरज गुप्ता, प्रिंस जयसवाल, राज गुप्ता, मुमताज अंसारी, अरविंद वर्मा, गणेश जी तथा श्याम जी वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button