ब्रम्हपुर पोषण मेले का उद्घाटन नप चेयरमैन सुमन देवी ने किया
मेला में गर्भवती महिला की गोद भराई व नवजात शिशु के अन्नप्रासन की रश्म की गई




न्यूज विजन । बक्सर
जिला के ब्रम्हपुर बाल विकास परियोजना इकाई के सौजन्य से पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पंचायत राज प्रमुख सुमन देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर पोषक तत्व श्रीअन्न मोटे अनाज की प्रदर्शनी के आयोजन सहित विभागीय परंपरा के अनुसार गर्भवती महिला की गोद भराई व नवजात शिशु के अन्नप्रासन की रश्म पूरी की गई।
मेला में बाल विकास परियोजना के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े बच्चे बच्चियों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रंगा रंग कार्यक्रम के सहभागी बच्चे बच्चियों को सीडीपीओ संग सीओ, पीएचसी प्रभारी, बीपीआरओ एवं जेएसएस द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही सीडीपीओ रत्ना कुमारी द्वारा पोषण मेले में लगाए गए मोटे अनाज की प्रदर्शनी पर प्रकाश डाला और कहा कि मोटे अनाज में यथा ज्वार, बाजड़ा, मक्का एवं चना में विभिन्न किश्म के पोषक तत्व पाए जाते है। सीडीपीओ रत्ना कुमारी ने कहा कि पोषक तत्वों में कई तरह के प्रोटीन व मीनरल पाए जाते है। खास तौर पर प्रसूति व गर्भवती महिला को मोटे अनाज का सेवन करना जरूरी है। जब कि ब्रम्हपुर के पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किशोरी बालिकाओं के बीच एनेमिया रोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होनें कहा कि एनेमिया रोग से बचने को खान पान का ख्याल रखना जरूरी है। बच्चे बच्चियों के खान पान के प्रति उनके माता पिता को विशेष ध्यान देना चाहिए। पोषण मेले के आयोजन में बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिकाओं की भूमिका को सराहनीय बताया गया। आगत अतिथियों को सीडीपीओ रत्ना कुमारी ने मूल्यवान पौधा भेंट कर किया। मेले में ब्रम्हपुर अंचल क्षेत्र की सेविकाओं के अलावा सैकड़ो सामान्य महिलाओं ने भाग लिया।









