CRIME

बैंक लूट के 48 घंटे बाद भी लुटेरों की नही हो सकी पहचान, अबतक पुलिस के हाथ नही लगा कोई सुराग

बुधवार की शाम हथियार बंद लुटेरों ने 19 लाख 48 हजार 248 रूपए का किया था लूट

न्यूज विजन । बक्सर
बीते बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनुपरा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शाम को हथियार के बाल पर लूटेरों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लुटेरों ने 19 लाख 48 हजार 248 रूपए लूट लिए थे। इस घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अभी तक इस कांड में शामिल लूटेरों की शिनाख्त नहीं कर सकी है। बल्कि लूटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस हवा में तीर मार रही है।

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया था। खुद एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच जांच पड़ताल का नेतृत्व कर रहे थे। पटना से एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया। लेकिन अबतक पुलिस लूटेरों की पहचान भी नहीं कर पाई है। वही घटना के दूसरे दिन गुरूवार को भी बैंककर्मी सहमें नजर आ रहे थे। हालांकि बैंक परिसर खुला हुआ था। वहा सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। ग्राहक भी आ रहे थे। लेकिन सबके चेहरे पर एक अनजाना भय बना हुआ था कि कही लूटेरे फिर से न आ धमके।

घटना के वक्त बैंक में नहीं तैनात थे सुरक्षाकर्मी

बुधवार को जब लूटेरों ने इस बैंक पर धावा बोला था तो यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। जिस चौकीदार की यहां ड्यूटि लगाई गई थी वह छुट्टी पर था। लिहाजा लूटेरों का काम आसान हो गया था। बैंककर्मी कुछ समझ पाते इसके पहले ही लूटेरे हथियार के बल पर उन्हें अपने कब्जे में ले चुके थे।

लाइनर की भूमिका निभाने वालों की हो रही पड़ताल

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में किसी स्थानीय अपराधी ने ही लाइनर की भूमिका निभाई होगी। पुलिस उसी के सहारे लूटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से ही पुलिस लाइनर की तलाश में जुट गई है। इस कड़ी में पुलिस बैंक के सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

वही इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने कह की पुलिस लूटेरों की शिनाख्त कर रही है। बैंक के अलावे आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्दी ही लूटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button