बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन व चारधाम यात्रा पर साइकिल से निकले युवाओं का हुआ स्वागत
देश में सुख और शांति की कामना को लेकर 15 सितंबर को बांका के कटोरिया से भारत ज्योतिर्लिंग चार धाम यात्रा पर निकले राजाराम पांडे व बादल कुमार




न्यूज विजन । बक्सर
देशवासियों के लिए सुख शांति की मंगल कामना के साथ सनातन धर्म का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले बांका जिले के दो युवाओं को बक्सर पहुंचने पर स्थानीय लोगो द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही शुक्रवार की सुबह नाथ बाबा मंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर बनारस के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में यात्रा पर निकले बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर के रहने वाले राजाराम पांडे ने बताया कि हमलोग 15 सितंबर को कटोरिया से भारत ज्योतिर्लिंग चार धाम यात्रा पर निकले है। जो की सुल्तानगंज, देवघर, बासुकीनाथ, शेखपुरा, पटना होते हुए गुरुवार को बक्सर जिला में प्रवेश किए और बाबा बेहमेश्वर नाथ का दर्शन पूजन करने के पश्चात देर शाम बक्सर के रामरेखा घाट पहुंच रामेश्वर नाथ का दर्शन पूजन किए। जहां स्थानीय डा रामप्रवेश राय, सुदामा पांडे, रवि सिंह, गुड्डू जी, रमन राय, मुकेश तिवारी समस्त बक्सर वासियों ने स्वागत किया।








वही बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत कुमरखाल गांव के बादल कुमार ने बताया कि यहां से रवाना होने के बाद बनारस, हरिद्वार केदारनाथ के रास्ते बारह ज्योतिर्लिंग जाना है। को की लगभग 8 से 10 हजार किलोमीटर की यात्रा होगा। ये यात्रा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से आरंभ हुआ है। जो की भारत भ्रमण के साथ देशवासियों के सुखमय जीवन की मंगल कामना करेंगे।

