शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। नतीजा यह है कि पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात चल रहे हैं। आए दिन जिले में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार होते रहते है। इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग जगहों से शराब के साथ गिरफ्तार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनके पास से शराब की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल जाने वालों में औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां निवासी विशाल सिंह व टाउन थाना क्षेत्र के नई बाजार का रहने वाला कृष्णा गुप्ता शामिल हैं। औद्योगिक थाना की पुलिस ने बुधवार को पड़री-सिमरी सड़क पर दूधारचक मोड़ के पास विशाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बरामद 240 पीस शराब व एक बाइक जब्त की गई। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुअनि सुभाष कुमार व सिपाही गुलशन कुमार सादे लिबास में मौके पर पहुंचे और बाइक से शराब खपाने जा रहे विशाल सिंह को आगे से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। वही दूसरी तरफ नगर थाना की पुलिस ने शराब के साथ नई बाजार के कृष्णा गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से 22 पीस शराब बरामद की गई। पुलिस को यह सफलता थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित टेंपो स्टैंड के पास मिली।









