स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक में ग्यारह एजेंडों पर हुई चर्चा
कथकौली मैदान के सौंदर्यीकरण कराने व शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाने पर बनी सहमति
न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक सभापति कमरून निशा की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के सभागार में हुई। इस दौरान 11 एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमे जिले के ऐतिहासिक स्थल कथकौली मैदान के सौंदर्यीकरण कराने पर चर्चा करते हुए उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक के दौरान बिंदुवार चर्चा करते हुए शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाने पर सबों ने सहमति प्रदान की। इस स्क्रीन पर विज्ञापन व स्वच्छता से संबंधित संदेश को निरंतर प्रसारित किया जाएगा। ताकि आम लोगों में स्वच्छता के प्रति और जागरूकता लाया जा सके। मौके पर विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को लेकर लिए गये एजेंडों पर चर्चा हुई। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि वार्ड संख्या में 20 में विजय गोंड के घर से काली मंदिर तक आरसीसी नाली निर्माण कराने के एजेंडा को पारित किया गया। वहीं भरत राम के घर से प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी रोड, स्लैब सहित नाली का निर्माण कराने पर सहमति प्रदान की गई। वार्ड नंबर 42 में आरसीसी नाला निर्माण, पीसीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक का निर्माण एवं वार्ड संख्या 6 में भी आरसीसी नाला व स्लैब निर्माण कराने समेत अन्य विकास कार्यों को कराने पर मुहर लगी।
बैठक में स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार एवं मनोज कुमार के अलावा नगर परिषद के प्रधान सहायक यशवंत सिंह, नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, संतोष केसरी आदि मौजूद थे।