OTHERS

नप ईओ ने वार्ड 34 के पत्थरकुटवा बस्ती का किया निरीक्षण, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को दिया सुझाव

बस्ती की समस्याओं से अवगत होने के पश्चात ईओ ने मातहतो को दिया आवश्यक निर्देश

न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा नगर परिषद् ब क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 34 सिंडिकेट नाहर के पास पत्थर कुटवा बस्ती में भ्रमण किया गया। जिसमे ईओ द्वारा उक्त बस्ती में डोर-टू-डोर पहुँच कर रह रहे लोगो को डेंगू, चिकनगुनिया, इत्यादि रोगों से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे से अवगत कराया गया। साथ ही वहां रह रहे लोगो की समस्या से भी अवगत किया गया। उक्त बस्ती में रह रहे लोगो के द्वारा अगल- बगल में लगे सरकारी चापाकल जो दो-तिन दिन पहले ख़राब हुआ है की मरम्समती कराने हेतु के लिए निवेदन किया गया। जिसपर कार्फायपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार को मरम्मती करने हेतु आवश्यक कार्रवाई को निदेशित किया गया। भ्रमन कार्यक्रम के दौरान सभापति प्रतिनिधि नियम्तुल्ला फरीदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सीएमएम नवीन कुमार पाण्डेय, विजय चौरसिया एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button