स्कूल के हॉस्टल में रह रहा छात्र रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, मौके पर पहुंचे एसपी लोगो से की पुछताछ
गाजीपुर जिला अंतर्गत डुमरी गांव के संजय राय का पुत्र है अपहृत छात्र, एसपी ने कहा छात्र की बरामदगी को लेकर टीम गठित कर दी गई है




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल का एक छात्र बुधवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। जिसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। वही हॉस्टल के और आसपास के लोग छात्र को बाइक सवार दो युवकों के साथ जाता हुआ देखे है। बाइक सवार मास्क पहने हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना को पुलिस के साथ एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। एसपी स्कूल संचालक और हास्टल के कर्मियों से पूछताछ के बाद छात्र के बरामदगी को लेकर प्रयास कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गए। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार भी हॉस्टल पहुंच गए। एसपी स्वयं पूछताछ कर छात्र के बरामदगी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वही घटना की सूचना छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही छात्र के बरामदगी कर लिया जाएगा।

