घर का बुझ गया चिराग नहर में डूबने से दो सगे मासूम भाईयो की मौत, घर में मचा कोहराम
मां से पैसा लेकर समोसा खरीदने निकले थे दोनो भाई, पिता विदेश में रहकर करता है नौकरी




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में सोमवार की शाम एक दिल को दहला देने वाली घटना घटित हुई है। घर से समोसा खरीदने के लिए पैसा लेकर निकले दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सगे भाइयों के नहर में डूबने के करीब एक घंटा बाद किसानों ने जब देखा की नहर में पानी का बहाव रुक गया है तो साफ करने के लिए उसमें मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल को हटाए तो दोनों मासूमों का शव बरामद हुआ। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक कब परिजन नहर किनारे ही बेसुध हो गए थे। मृतकों की पहचान संतोष ठाकुर के 5 वर्षीय पुत्र शशि रंजन तथा दो वर्षीय पुत्र रवि रंजन के रूप में हुई है। इस घटना में संतोष के घर का चिराग बुझ गया है संतोष को यही दोनों पुत्र थे। जिस कारण मृतक के घर चित्कार मचा हुआ है। मासूम बच्चों की मां कल्पना देवी और दादा बिहारी ठाकुर घटना के बाद से ही रह रहकर अचेत हो जा रहे हैं। यही हाल अन्य परिजनों का है। जबकि संतोष ठाकुर विदेश में नौकरी करता है। वह उन बदनसीबों में शामिल है जो मौत के बाद भी अपने लाडलो का मुंह नहीं देख सका। घटना के दूसरे दिन भी मृतक के घर से चीखने चिल्लाने की आवाजे आते रही। जबकि गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।








घटना की जानकारी मिलते ही वासुदेव ओपी थाने की पुलिस ने शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दोनों शाम तीन बजे अपनी मां से पैसे लेकर समोसा खरीदने गांव से पश्चिम स्थित भोजपुर राजवाहा को पार कर दुकान पर जा रहे थे। नहर पुल पार करने के दौरान संभवतः उनका पैर फिसल गया होगा और वे नहर में डूब गए होंगे। करीब एक घंटे बाद मछली मार रहे युवाओं ने जब नहर में लगे जाल को हटाया तो जाल के साथ उनका शव बाहर आ गया। इसके बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। वासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

