CRIME
डीएसपी के नेतृत्व राजपुर थाना में हुआ गुंडा परेड




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार द्वारा डीएसपी गोरख राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अपराधियों का गुंडा परेड कराया गया। जिससे जिले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। गुंडा परेड के दौरान जेल से छूटे हत्या, लूट, डकैती और शराब तस्करो को थाना बुलाकर सभी को एक साथ लाइन में खड़े कर परेड कराया। इस दौरान परेड में शामिल अपराधियों का पुलिस ने डाटा तैयार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गोरख राम ने बताया कि जेल से छूटे अपराधियों के गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है। जेल से छूटने के बाद अपराधी का क्या गतिविधि वह क्या कर रहा है। पुलिस अपराधियों का डाटा तैयार करते हुए उसका मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। ताकि क्षेत्र में कोई वारदात हो तो उसे पूछताछ किया जा सके।









