जीवन हो या प्रतियोगिता, विजयी होने की मनःस्थिति के साथ मैदान में उतरे : महेशदत सिंह




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में आयोजित द्विदिवसीय प्रश्न मंच, विज्ञान, गणित, संगणक, भाषण, मूर्तिकला आदि की प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हुआ। जिसमे भोजपुर व बक्सर जिला से प्रश्न मंच में 301 व मॉडल व अन्य प्रतियोगिताओं में 130 भैया बहनों ने प्रतिभागिता निभाई।








प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि प्रो. महेश दत्त सिंह ने बच्चों को विज्ञान के प्रति उत्साहित करते हुए कहा की जीवन हो या प्रतियोगिता, विजयी होने की मनःस्थिति के साथ मैदान में उतरे उन्होंने भविष्य में प्लाज्मा और फोटोन विषयों का अध्ययन अति महत्वपूर्ण बताया। निर्णायक मंडल में प्रो. महेश दत्त सिंह, अरविंद सिंह, प्रो. मोहन श्रीवास्तव, प्रो. श्याम जी मिश्रा, विज्ञान में विशेष रुचि रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति शंकर, प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, रविकांत राय, संकुल प्रमुख वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। बालिका खंड की बहनों ने लोक संगीत, नृत्य की विधा पर छठ गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रधानाचार्य राम जी सिन्हा ने रखा प्रतियोगिता के नियम तथा पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने किया। इस प्रतियोगिताओं में सभी विधाओं में ओवरऑल सबसे ज्यादा प्रथम, दृतीय, तृत्य स्थान का मेडल प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्या के रूप में सिविल लाइंस के प्रधानाचार्या बिमल कुमार पांडेय को दिया गया, उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभा और बाल वैज्ञानिकों को विकसित करने के धेय से आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल व बच्चों के लिए प्रेरणादाई रहा, जिसमें बालिका खंड, सिविल लाइन्स की बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।

