RELIGION
कलेक्ट्रेट रोड बजरंगबली मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ व भव्य आरती का हुआ आयोजन




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार की देर शाम शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित अति प्राचीन बजरंगबली मंदिर में भव्य आरती सुशील मानसिंहका की देखरेख में किया गया। साथ ही सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा भी किए गया। मौके पर डा. अमित मिश्रा समेत मोहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद रहे। बजरंगबली के इस मंदिर के संबंध में जानकारी देते हुए सुशील मानसिंहका ने बताया कि बजरंगबली का ये मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और ऐसा माना जाता है जो भी व्यक्ति सात मंगलवार तक इनकी सच्चे मन से पूजन करता हो मनोकामना पूर्ण हो जाता है। वही डा. अमित मिश्रा ने बताया कि मंदिर का पुनर्निर्माण के साथ हर मंगलवार को भव्य आरती किया जाएगा। जिसके लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा। जिससे की इनकी आरती में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

