रूप सज्जा प्रतियोगिता में अव्या, हर्ष और रक्षिता गुप्ता में मारी बाजी
रोटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित हुआ रूप सज्जा प्रतियोगिता, शामिल हुए विभिन्न स्कूलों से 35 बच्चे बच्चियां
न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को रोटरेक्ट क्लब द्वारा स्थानीय गोयल स्मृति भवन में “कृष्ण – सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किए गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के 35 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान राधा कृष्ण की मनमोहक वेश – भूषा मे जब प्रतिभागी उपस्थित होने लगे तो ऐसा लगा जैसे हमलोग कृष्ण की नगरी वृंदावन आ गए हो और वो अपनी बाल लीला गोपियों के साथ प्रस्तुत कर रहे है। कृष्ण के इतने सारे रूप एक साथ देखना अद्भुत अनुभव था।
प्रतियोगिता मे सेमरॉक संस्कार स्कूल की छात्रा आव्या को प्रथम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र हर्ष राज को द्वितीय तथा वी.पी.एस.मे.डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा रक्षिता गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, निर्णयक के रूप मे प्रभंजन भारद्वाज, रोटरी सचिव एस. एम. साहिल, रोटरेक्ट चेयरमैन संजय सर्राफ, रो. रोहतास गोयल मंच पर उपस्थित रहे। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाओं, तथा अभिभावक ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो. सुजीत गुप्ता, सूरज गुप्ता, सागर वर्मा, वेद प्रकाश तथा रोटरी बक्सर के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।