ENTERAIMMENT

दरिया शाहिद बाबा के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर भव्य कव्वाली का आयोजन

न्यूज विजन । बक्सर
किला मैदान के समीप स्थित दरिया शहीद बाबा के सालाना उर्स-ए-पाक के मौके पर रविवार को नवयुवक मिल्लत कमिटी द्वारा भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमे उतर प्रदेश के कानपुर से सब्बा रंगीली और लखनऊ से साकिब भारती ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। कव्वाली का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद इशरत जहां मौजूद रही। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता रामजी सिंह उपस्थित रहे। कमिटी के अध्यक्ष पप्पू और सचिव आफताब अंसारी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र, माला और मुवमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कव्वाली प्रस्तुत करती सबा रंगीली

कव्वाली का शुभारंभ साकिब भारती द्वारा कव्वाली का भव्य शुभारंभ किया गया। ततपश्चात सब्बा रंगीली द्वारा जैसे ही कव्वाल आरंभ किया गया आंधी और बारिश ने व्यवधान पैदा कर दिया। वही देर रात 2 बजे के बाद पुनः कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हो सका। मंच संचालन जानेमाने उद्घोषक पिन्टू सिंघानिया ने किया। इस संबंध में खादीम खुर्शीद साह चिश्ती ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार सौ साल पुराना दरिया शहीद बाबा का यह मजार सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। हर वर्ष देश के मशहूर कव्वालो द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया जाता रहा है। इस वर्ष भी आयोजन किया गया है। मौके पर व्यवस्थापक बड़ी मस्जिद कमिटी के सचिव एजाज उर्फ छोटे, अफरोज, कोषाध्यक्ष शमीम, मो अफरोज साह, हासिम, रहीम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button