गजाधरगंज मां काली का वार्षिक पंचित पूजा आयोजित, कन्या पूजन और प्रसाद वितरण आज
न्यूज विजन । बक्सर
शहर के गजाधरगंज में श्री महाकाली वार्षिक पूजन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह से ही पूजा आरंभ हुआ जो शाम तक चलता रहा। अंत में भव्य आरती और हवन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार रावत ने बताया कि 17 अगस्त से जलार्पण आरंभ हुआ था और वार्षिक पूजा बुधवार को चल रहा है। वही उन्होंने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई- पोताई किया गया। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया गया था। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे।
मौके पर सचिव डॉ ज्ञानेश्वर कुमार ने बताया कि 23 को मूर्ति स्थापना और 29 को छप्पन भोग आयोजित किया गया। जिसके बाद बुधवार को सालाना पंचित पूजा संपन्न हुआ। सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही यहां निरंतर वार्षिक पूजा होते चली आ रही है। वही कोषाध्यक्ष शंकर राय और उपाध्यक्ष पंकज मानसिहका ने बताया कि गुरुवार को कन्या पूजन और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही एक तारीख शुक्रवार को संध्या चार बजे के बाद विसर्जन किया जाएगा। पूजा को संपन्न कराने में सत्यनारायण सिंह, पप्पू यादव, महेश कुमार, बजरंगी ठाकुर, राहुल यादव शामिल रहे। वही पूजा समिति के संरक्षक मंडल में श्रीभगवान सिंह, श्री प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडे, गंगा राम, अजय कुमार उर्फ टप्पू जी शामिल है। वही निगरानी समिति के सदस्य कुंवर सिंह, जवाहर गुप्ता, सुशील मानसिहका, राजेंद्र गुप्ता, पारसनाथ शामिल है।