OTHERS

वेंडिंग जोन का रास्ता बंद करने पर दुकानदारों का फूटा गुस्सा, नप कार्यालय गेट पर जमकर की नारेबाजी

न्यूज विजन | बक्सर
नगर परिषद के मुख्य गेट से होकर वेंडिंग जोन में जाने वाले रास्ते बंद करने की कवायद शुरू होते ही स्थानीय फुटपाथी दूुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शुरू हुए काम को रोकवाने के साथ ही नगर परिषद प्रशासन, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यालय के गेट पर दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि कार्यालय के पिछे से जो रास्ता दिया जा रहा है उसकी चौड़ाई कम है। सब्जी य मुर्गा, मछली वाहन को वेंडिंग जोन तक ले आने में काफी मुश्किल होगी। पास में कोचिंग संस्थान है। ऐसे में वहां काफी भीड़ होती है, जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

आगे से रास्ता बंद किये जाने से व्यवसाय भी प्रभावित होगा। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया कि जान बूझकर हम व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जी वाले दुकानदार इसमें दुकान नहीं लगा रहे हैं। उनकी दुकानें आज भी सत्यदेवगंज सड़क के फुटपाथ पर लगती है। नगर परिषद की ओर से जो जगह उपलब्ध कराया गया है वहीं हम सब दुकानें लगाते हैं। ऐसे में सामने वाले रास्ते को बंद करने का क्या मतलब है। मौके पर मौजूद मछली, मुर्गा व मीट का दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि हम लोग शुरू से यहां दुकानें लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। नगर परिषद कार्यालय से सटे जो रास्ता वेंडिंग जोन को जाता है उसे बंद कर देने से दुकानदारी प्रभावित होगी। मछली, मुर्गा या सब्जी आदि का वाहन पिछले रास्ते से ले आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसी भी हाल में इस रास्ते को बंद नहीं देंगे।
मौके पर रामाशीष चौधरी, सोनू कुमार, राजा कुरैशी, जितेंद्र सहनी, लड्‌डु चौधरी, उमेश कुमार, बिनोद चौधरी, चंदन चौधरी, दीनबंधु चौधरी, रामेश्वर चौधरी, संदेश चौधरी समेत दर्जनों मछली, मीट के दुकानदारों ने रास्ते को बंद किये जाने का कड़ा विरोध जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button