बक्सर नगर के वार्ड 21 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन




न्यूज विजन । बक्सर
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के अनुशंसा पर बक्सर नप क्षेत्र के वार्ड 21 में संजय दुबे के घर से मुकेश प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण 14 लाख निन्यानबे हजार सात सौ की राशि से पूर्ण कराया गया।
सोमवार को शहर के गजाधरगंज मोहल्ला में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद वार्ड 21 के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्षो से जर्जर स्थिति में गली के लोग नरकीय जीवन जी रहे थे। वही आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में जानेवाले बच्चे भी कीचड़ से होकर गुजरते थे। इस संबंध में विधायक जी वार्ता कर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव पारित करवाया गया। जिससे की इस गली का निर्माण हो सका। उदघाटन के मौके पर राजद नेता रमाशंकर कुशवाहा, कासेश्वर सिंह, संजय सिंह, पंकज बसुधरी समेत आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय के शिक्षक के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। वही विधायक जी ने विद्यालय की समस्याओं से भी अवगत हुए जिसको समाधान के लिए आश्वाशन दिए।









