शहर के सेंडिकेट पर चला सघन वाहन जांच अभियान, 17 हजार वसूला जुर्माना




न्यूज विजन । बक्सर
बक्सर पुलिस ने क्राइम कंट्रोल को लेकर शहर के सिंडिकेट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों के बीच हड़कम मचा रहा। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले चालकों से 17 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार शहर में बाइक चोरी और अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अंगद सिंह के साथ वाहन जांच किया। नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान पुलिस विशेष रूप से नाबालिग बाइक चालक के साथ लहरिया कटिंग बाइक चलने वालो की जांच कर रही है। इसके अलावे पुलिस वैसे वाहनों की जांच कर रही है जो ट्रैफिक नियमो को तोड़कर वाहन चला रहे है। पुलिस वाहन के कागजात के साथ आपत्तिजनक बस्तुओ की भी जांच कर रही है।

