66 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेडल : राजपुर के जगन्नाथ सिंह कुशवाहा ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में रचा इतिहास


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठारी गांव निवासी 66 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ सिंह कुशवाहा ने अपनी मेहनत, अनुशासन और जज़्बे से न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
पुणे में आयोजित फर्स्ट यूनाइटेड नेशनल मास्टर्स गेम्स 2026 में जगन्नाथ सिंह कुशवाहा ने मैराथन दौड़ की 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1500 मीटर स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। गोल्ड मेडल जीतने के बाद शनिवार को जब वे कुर्ला–पटना एक्सप्रेस से बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद जिले के लोगों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्टेशन परिसर “भारत माता की जय” और जगन्नाथ सिंह के नारों से गूंज उठा। इसके बाद रेलवे स्टेशन से एक भव्य विजय यात्रा निकाली गई। विजय यात्रा के दौरान अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, ज्योति प्रकाश चौक स्थित ज्योति प्रकाश तथा वीर कुंवर सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
विजय यात्रा का समापन परिसदन में हुआ, जहां लोगों ने जगन्नाथ सिंह कुशवाहा को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुशवाहा महासंघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, राज सिंह, सोनू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल के प्रति उनका समर्पण युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। जगन्नाथ सिंह कुशवाहा ने यह साबित कर दिया कि उम्र कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती।
वीडियो देखें :





