शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, मझरिया में पांच घर राख
अनाज-नकदी स्वाहा, किसान गंभीर रूप से झुलस गया


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र की खूंटाहा पंचायत के मझरिया गांव (वार्ड संख्या-1) में शनिवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में भीषण आग का रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-देखते झोपड़ी नुमा पांच मकान इसकी जद में आ गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार आग की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग घरों से सामान निकालने तक का अवसर नहीं पा सके। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस अग्निकांड में ललन यादव, गणेश यादव, कमलेश यादव, बबन यादव और शिवजी यादव के घर पूरी तरह नष्ट हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि लगभग 60 क्विंटल धान-गेहूं सहित अन्य खाद्यान्न, आवश्यक घरेलू सामान और करीब 70 हजार रुपये नकद आग की भेंट चढ़ गए।
हादसे में एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलसकर घायल हो गए। मवेशियों को बचाने की कोशिश में 40 वर्षीय किसान शिवजी यादव गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल गोलंबर स्थित विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार के अनुसार शिवजी यादव की पीठ और कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटनास्थल पर पहुंचीं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दो दमकल दल भेजे गए थे, जिनकी तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इधर, गांव में शोक का माहौल है और बेघर हुए परिवारों के सामने पुनर्वास की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है।





