बक्सर–चौसा मार्ग पर डंपर–टेम्पो की टक्कर, महिला समेत छह लोग घायल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर। बक्सर–चौसा मार्ग पर महादेवा घाट के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो में सवार महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चौसा निवासी गिरिजा चौधरी के पुत्र संजय चौधरी अपनी मां जिरिया देवी और पवन चौधरी के साथ टेम्पो से सब्जी मंडी जा रहे थे। इसी दौरान बक्सर जाने के लिए सलीम राइन, हलीम राइन और बुटु चौधरी भी टेम्पो में सवार हो गए। जब टेम्पो महादेवा घाट से आगे भैया-बहिनी नारा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचवाने में सहयोग किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक मौसम में बदलाव के कारण सड़क पर धुंध छा गई थी, जिससे दृश्यता कम हो गई और यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर व टेम्पो दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





