किसना ज्वेलरी के लकी ड्रा में पूनम शर्मा बनीं विजेता, मिली फोर व्हीलर कार
पीपी रोड स्थित शॉप में पारदर्शी तरीके से हुआ ड्रा, दर्जनों ग्राहकों की मौजूदगी में निकला विजेता नाम


न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के पीपी रोड स्थित किसना गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए आयोजित लकी ड्रा में शहर के नालबंद टोली निवासी देवेंद्र शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा ने फोर व्हीलर वाहन जीतकर सबको चौंका दिया।
जानकारी के अनुसार, किसना ज्वेलरी द्वारा पिछले तीन महीने से हर ग्राहक को प्रति 25000रुपए तक की खरीदारी पर एक कूपन बिल के साथ फोर व्हीलर लकी ड्रा कूपन दिया जा रहा था। इस तरह ढाई लाख की खरीददारी करने वाले ग्राहक को 10 कूपन दिया जा रहा था। शुक्रवार को पीपी रोड स्थित शॉप परिसर में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दर्जनों ग्राहकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ड्रा में पूनम शर्मा का नाम निकलते ही शॉप प्रबंधन द्वारा उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पूनम शर्मा काफी खुश हुईं और तुरंत शॉप पहुंचीं। इस मौके पर बक्सर फ्रेंचाइजी ओनर परशुराम वर्मा एवं हिमांशु वर्मा ने उन्हें फोर व्हीलर कार की चाबी सौंपी।
फ्रेंचाइजी ओनर परशुराम वर्मा ने बताया कि किसना ज्वेलरी हमेशा ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता के साथ आकर्षक ऑफर्स देने के लिए प्रतिबद्ध है, और आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। वही उन्होंने बताया कि पूनम शर्मा काफी लक्की लेडी है क्योंकि उनके पास एक ही कूपन था जबकि कई ग्राहकों के पास तो 25 कूपन थे लेकिन एक कूपन लेकर ही भाग्य आजमाया और फोर व्हीलर जीत ली।





