डुमरांव की आकांक्षा कुमारी वर्मा ने रचा इतिहास, गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर डुमरांव का नाम किया रोशन
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमरांव नगर निवासी आकांक्षा कुमारी वर्मा ने आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में गणित विषय से स्नातकोत्तर परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर न केवल डुमरांव बल्कि पूरे बक्सर जिले का नाम रोशन किया है। आकांक्षा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा राजगढ़ स्थित महारानी उषा रानी बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय से हुई। इसके बाद उन्होंने सुमित्रा महिला कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए आकांक्षा ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में सत्र 2022–2024 के दौरान गणित विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की, जहां उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। स्नातकोत्तर में टॉप करने के उपलक्ष्य में 28 जनवरी 2026 को आयोजित विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आकांक्षा को अपने कर-कमलों से गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस दीक्षांत समारोह में पूरे शाहाबाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया।
आकांक्षा की इस सफलता पर बक्सर विधायक आनंद मिश्रा और डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं आकांक्षा के पिता मनोज वर्मा और माता नंदा वर्मा ने बेटी की इस उपलब्धि को परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। आकांक्षा के दादा सुरेंद्र वर्मा ने इसे परिवार के लिए एक गौरवशाली पल बताते हुए कहा कि आकांक्षा बचपन से ही मेधावी और परिश्रमी रही है। उसका शांत स्वभाव, दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर मेहनत ही उसकी सफलता का मूल मंत्र है।
आकांक्षा की छोटी बहन अंजली और भाई मयंक ने भी दीदी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। आकांक्षा की इस सफलता से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा डुमरांव और बक्सर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।





