प्राथमिक विद्यालय साथ में प्री-टू-प्री प्राइमरी वार्षिक उत्सव, स्पोर्ट्स मीट व बाल मेला का भव्य आयोजन
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षा, स्वास्थ्य व अनुशासन पर हुई सार्थक चर्चा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्राथमिक विद्यालय साँथ में “PRE TO PRE PRIMARY / Support to Pre-Primary” कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक उत्सव, स्पोर्ट्स मीट एवं बाल मेला का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की शिक्षा, सर्वांगीण विकास और विद्यालय की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
29 जनवरी को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास में विशेष वृद्धि देखने को मिली।
अभिभावकों से साझा की गई बच्चों की शैक्षणिक प्रगति
संगोष्ठी के दौरान वर्ग शिक्षकों द्वारा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास एवं अन्य उपलब्धियों की जानकारी उनके अभिभावकों को विस्तारपूर्वक दी गई। साथ ही, विद्यालय के विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु अभिभावकों से उपयोगी सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
मोबाइल व सोशल मीडिया के सीमित उपयोग पर दिया गया जोर
बैठक में अभिभावकों को यह सुझाव दिया गया कि वे बच्चों के मोबाइल और सोशल मीडिया के उपयोग को सीमित करें तथा उन्हें वास्तविक जीवन की गतिविधियों, खेलकूद और बाहरी वातावरण से जोड़ें, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर हो सके।
स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर हुई विशेष चर्चा
बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता को लेकर भी सार्थक चर्चा की गई। अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वे बच्चों को विद्यालय भेजने से पूर्व पौष्टिक भोजन अवश्य कराएं, ताकि बच्चे स्वस्थ रहकर पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
अभिभावकों व बच्चों के लिए की गई समुचित व्यवस्था
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए नाश्ता, पानी एवं अन्य पेय पदार्थों की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सका।
प्रधान शिक्षक ने किया धन्यवाद ज्ञापन
अंत में प्रधान शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगी शिक्षकों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया तथा अगली बैठक तक के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर प्रधान शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी के साथ मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता, ट्विंकल सहित साँथ गाँव के सभी अभिभावक उपस्थित रहे।





