सांसद सुधाकर सिंह की पहल पर पांडेय पट्टी गुमटी के पास रेलवे ओवरब्रिज की मिली स्वीकृति


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर रेलवे स्टेशन के पाण्डेय पट्टी गुमटी पर लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। यह बक्सर की जनता के लिए एक बड़ी राहत और ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की स्वीकृति बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। सांसद ने न केवल इस विषय को लेकर माननीय रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, बल्कि लोकसभा में भी प्रश्न उठाकर बक्सर की इस गंभीर समस्या को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से रखा।
पाण्डेय पट्टी गुमटी पर समपार फाटक के कारण प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। स्कूल, अस्पताल, व्यापारिक प्रतिष्ठान और ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आपातकालीन सेवाओं में भी बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही थी। रेल ओवर ब्रिज के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी और बक्सर के शहरी एवं ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।
इस उपलब्धि पर सांसद सुधाकर सिंह ने बक्सर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि बक्सर की हर बुनियादी समस्या के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा और जनता की आवाज को संसद से सड़क तक पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।





