महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ शुभारंभ


न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित महर्षि विश्वामित्र वार्षिक खेल महोत्सव–2026 के त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक परंपराओं के अनुरूप अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आनंद मिश्र विधायक सदर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महंत राजा राम शरण दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय में कार्यरत सभी सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी रहे। जिसमें महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सुबाष चन्द्र पाठक रहे इस भव्य महोत्सव के अध्यक्ष और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कृष्ण कान्त सिंह ने की।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन–पूजन से की गई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा महर्षि विश्वामित्र की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर रंग-बिरंगे गुब्बारे का गुच्छा हवा में उड़ाकर इस महोत्सव की गुंज पूरे प्रांत में फैले इसी संकल्प के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन, एकता एवं ईमानदारी की सामूहिक शपथ ली।
इस अवसर पर समारोह का सबसे आकर्षक एवं गौरवपूर्ण दृश्य तब देखने को मिला जब महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने विभाग का नाम लिखा हुआ एवं महाविद्यालय का झंडा लेकर सैकड़ों की संख्या में परेड में शामिल हुए। बैंड-बाजे के साथ कैडेट्स एवं खिलाड़ियों की अनुशासित परेड मार्च ने पूरे महाविद्यालय परिसर को देशभक्ति, एकता और खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। परेड के माध्यम से सभी विभागों की सहभागिता ने आयोजन की भव्यता को और अधिक ऊंचाई प्रदान की। इसके पश्चात वैदिक परंपरा के अनुरूप नारियल फोड़कर खेल महोत्सव के मंगलारंभ की घोषणा की गई। उद्घाटन समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया और खेल महोत्सव की शानदार शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि आनंद मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि महंत राजा राम शरण दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि खेल जीवन को संतुलन, संयम और सकारात्मक दृष्टि प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कृष्णा कान्त सिंह ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 100 मी की दौड़ में कुल प्रतिभागी 120 रहे जिसमें 8 प्रतिभागियों के एक बैच बनाकर रनिंग कराई गई जिसमें से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता का चयन कर सेमीफाइनल के लिए सुरक्षित कर लिया गया है ठीक उसी प्रकार 200 मी, 400 मी, 800 मी,1200 मी.,1500 मी की दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें आज हीट रनिंग में सभी ग्रुपों से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं का चयन सेमीफाइनल के लिए कर लिया गया। जो 31 जनवरी को होगा सभी हीट रनिंग विजेताओं की सूची इस प्रकार है -100 मी, 200 मी,400 मी दौड़ छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया उसके बाद शतरंज में 24 प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें 12 प्रथम चक्र में सफलता प्राप्त की जिसका कल सेमीफाइनल होगा, बैडमिंटन में 40 बच्चे ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता कल सेमीफाइनल खेलेंगे ।
प्रथम स्थान -अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, रजनिश कुमार, इमानु कुमार, लव-कुश कुमार, विरेन्द्र कुमार राम, रोहित गुप्ता, प्रेम कुमार, नारद राय, दीपक कुमार, द्वितीय स्थान – सुन्दरम, प्रभाष कुमार, शशि रंजन कुमार, प्रिंस कुमार, नितिश कुमार, अनिश तिवारी, विशाल कुमार मिश्रा, मनिष कुमार, रक्षा कुमारी, संभा कुमारी, मुस्कान सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी – सुन्दरम जी, प्रभास कुमार, शशि रंजन कुमार, नितिश कुमार, अनिश तिवारी, विशाल कुमार मिश्रा, राज रोशन सिंह, निशु कुमार, लाल साहेब राम, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, आरती राय, सोनी कुमारी आदि विजेता रहे। जिसमें उद्घाटन समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुजीत कुमार यादव, डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ रवि प्रभात, डॉ सैकत देवनाथ, डॉ भरत कुमार, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ योगर्षि राजपूत,डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय क्रीड़ा सचिव, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अर्चना राय, डॉ छाया चौबे, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार चतुर्वेदी,डॉ दिपक कुमार शर्मा, डॉ अमन कुमार सिंह, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रिती मोर्या, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ सुमन श्रीवास्तव, डॉ इसरार आलम, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सिमा कुमारी, डॉ अर्चना पांडे , विनायक दत पाठक,चिन्मय प्रकाश झा, राजीव रंजन कुमार, अमित कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार पाठक, सुनिल कुमार, अनिल कुमार, सुमित कुमार पाठक, भोला ,राजु,सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनसीसी/कैडेट्स, विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
महोत्सव के दुसरे दिन आयोजित होने वाले गोला फेंक, बैडमिंटन,हाई जम्प,लंग जम्प,खो खो आदि खेलों का आयोजन होना है100मी, 200मी, 400मी दौड़ छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया उसके बाद शतरंज में 24 प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें 12 प्रथम चक्र में सफलता प्राप्त की जिसका कल सेमीफाइनल होगा, बैडमिंटन में 40 बच्चे ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता कल सेमीफाइनल खेलेंगे।





