OTHERS

एमवी कॉलेज में अनुकंपा नियुक्ति व पदोन्नति में अनियमितता का आरोप, राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
छात्र राष्ट्रीय जनता दल (छात्र राजद) के प्रदेश महासचिव तुषार विजेता ने बुधवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को एक ज्ञापन सौंपते हुए एमवी कॉलेज बक्सर में अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति एवं जातीय भेदभाव से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

 

राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में तुषार विजेता ने आरोप लगाया कि एमवी कॉलेज बक्सर में विश्वविद्यालय के स्पष्ट नियमों और दिशा-निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार किसी भी कर्मी की नियुक्ति या पदोन्नति तभी संभव है जब उसके विरुद्ध कोई मामला, जांच अथवा विवाद लंबित न हो, इसके बावजूद कॉलेज में कई मामलों में नियमों का उल्लंघन किया गया है। तुषार विजेता ने ज्ञापन में विशेष रूप से कॉलेज में कार्यरत लेखपाल चिन्नमय प्रकाश झा की नियुक्ति एवं पदोन्नति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति और पदोन्नति प्रथम दृष्टया विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध प्रतीत होती है। इसके अलावा शिवम भारद्वाज की पदोन्नति को भी संदेहास्पद बताते हुए उसकी जांच की मांग की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त टुनटुन मिश्रा वर्तमान समय में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे हैं, जो नियमों के विपरीत है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सत्य सामने लाने की मांग ज्ञापन में की गई है।

 

तुषार विजेता ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एमवी कॉलेज बक्सर में हरि गोविंद यादव बीते 16 वर्षों से अधिक समय से आदेशपाल के पद पर कार्यरत हैं इनके अलावा सरिता कुमारी व रंजू कुमारी भी वर्षों से कार्यरत है और लगातार पदोन्नति के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उनके कागजात बार-बार दबाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे जातीय भेदभाव से जोड़ते हुए कहा कि योग्य और अनुभवी कर्मियों को जानबूझकर पदोन्नति से वंचित किया जा रहा है। छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया कि एमवी कॉलेज बक्सर में हुई सभी अनुकंपा नियुक्तियों एवं पदोन्नतियों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लग सके।

 

इस दौरान छात्र राजद से जुड़े अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button