OTHERS

सन सिटी स्कूल चुरामनपुर में नए सत्र में नामांकन आरम्भ, ‘शिक्षा संकल्प’ के पहले रविवार 32 बच्चों का नामांकन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
सदर प्रखंड के चुरामनपुर गाँव स्थित सन सिटी स्कूल का नए शैक्षणिक सत्र में नए स्वरूप के साथ शुभारंभ हुआ। विद्यालय की ओर से हर रविवार “शिक्षा संकल्प” के तहत विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अभिभावकों और बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। शिक्षा संकल्प के पहले ही रविवार को विद्यालय परिसर में 32 बच्चों का सफल नामांकन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर विश्वास जताया।

 

सन सिटी स्कूल के संस्थापक इंजीनियर नीरज पांडेय, जो चुरामनपुर के निवासी हैं, पूर्व में कतर, कुवैत और दुबई में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में कुवैत में कार्यरत हैं। उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के निम्न एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसी सोच के तहत विद्यालय में वार्षिक शुल्क, बिजली शुल्क, समारोह शुल्क या अन्य किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर पंकज पांडेय के नेतृत्व में विद्यालय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक संचालन किया जा रहा है। संस्थापक नीरज पांडेय के मार्गदर्शन में निदेशक पंकज पांडेय और उनकी टीम विद्यालय की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित कर रही है।

 

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है। “शिक्षा संकल्प” के अंतर्गत मार्च माह तक प्रत्येक रविवार नामांकन किया जाएगा। केवल ₹300 का पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है। विद्यालय की फीस पारदर्शी, अत्यंत कम और अभिभावक-हितैषी रखी गई है। बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ एआई-आधारित अद्यतन शिक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने की योजना है। नामांकन कार्यक्रम के दौरान शिक्षक रितेश पांडेय, संतोष कुमार, सरिता दुबे, मनीष चौधरी, पूजा पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे। विद्यालय की सपोर्ट टीम में रंजीत पांडेय एवं प्रिंस पांडेय का भी सराहनीय सहयोग रहा, जिसके लिए प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया।

विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय से जुड़ें। पता: सन सिटी स्कूल, चुरामनपुर, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी प्लांट के बगल में।
संपर्क: 8539920501।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button