रोजगार का अवसर: एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन 30 जनवरी को
जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में आयोजित जॉब कैंप में दो कंपनियां लें रहीं हैं हिस्सा


न्यूज विजन। बक्सर
जिला नियोजनालय, बक्सर की ओर से 30 जनवरी 2026 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जॉब कैंप में WESTERN REFRIGERATION PVT.LTD नामक कंपनी हिस्सा ले रही है। उक्त कंपनी MACHINE OPERATOR के 20 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इस पद के लिए वेतन 18900 रुपए और उम्र सीमा 18-28 निर्धारित है। इस पद के लिए ITI (Fitter, Turner Machinist, Mechanical, welder) योज्ञता वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।
इसके अलावा AUTOLIV INDIA PVT.LTD. कंपनी MACHINE OPERATOR, के 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। , इसमें वेतन 18200, उम्र सीमा 18, योग्यता ITI है। इस पद पर केवल महिला अभ्यर्थी का चयन का चयन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन किया जाएगा। यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में संयुक्त श्रम भवन आई०टी०आई० फिल्ड, बक्सर के कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाये है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल WWW.NCS.GOV.IN पर ऑनलाईन अपना निबंधन करा सकते है। जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड के साथ जॉब कैम्प के दिन उपस्थित हो सकते है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे। नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सूविधा प्रदाता के रूप में है। यह जॉब कैम्प पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक संचालित रहेगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस जॉब कैम्प में भाग ले कर अवसर का लाभ उठायें।





