बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, TOPB अपराधी गिरफ्तार
चोरी के 2 मोबाइल और ₹2790 नकद बरामद


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बक्सर द्वारा अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में मंगलवार की रात्रि एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 से एक TOPB (टॉप ऑफेंडर बुक) अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 02 चोरी के मोबाइल फोन एवं ₹2790 नकद राशि बरामद की गई है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोहेल अंसारी (20 वर्ष), पिता भोला अंसारी, निवासी मुसाफिर गंज, वार्ड संख्या-13, नगर थाना क्षेत्र, बक्सर के रूप में की गई है।
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अधिकारियों द्वारा सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद युवक की तलाशी ली गई, जिसमें चोरी के मोबाइल और नकद राशि बरामद हुई। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई नंदलाल राम एवं कांस्टेबल सोनालाल यादव की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया, जहां कांड पंजीकृत करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल बक्सर ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलवे संपत्ति की रक्षा को लेकर आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। आरपीएफ की इस तत्पर कार्रवाई से स्टेशन परिसर में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।





