OTHERS

ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में स्वर्गीय गंगा दयाल मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल, चुरामनपुर में विद्यालय के बोर्ड के अस्थायी सदस्य स्वर्गीय गंगा दयाल मिश्रा  की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) के अवसर पर एक भावपूर्ण पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनके पर्यावरण-प्रेमी विचारों और समाज के प्रति उनकी दूरदर्शी सोच को समर्पित रहा।

 

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रबन्धक धर्मेंद्र पांडेय ने स्वर्गीय मिश्रा जी के पर्यावरण के प्रति गहरी रुचि एवं उसे संरक्षित रखने के उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा जी का मानना था कि स्वच्छ पर्यावरण ही आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की नींव है। उनके इन्हीं विचारों को आत्मसात करते हुए विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर कामिनी, अर्चना, जागृति, स्नेहा, अंजु, अंजली, संजना, पूजा, निशि, मुस्कान, श्लोक, रजनीश, राम कुमार दुबे, राहुल जायसवाल, मनोज सिन्हा, भूपेन्द्र, ऋषव, सिंधु, सुष्मिता, काजल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button