बेखौफ अपराधियों का तांडव: किराना व्यवसायी की कनपटी पर मारी गोली, इलाके में दहशत
दुकान बंद करते समय घात लगाकर हमला, गोली मारकर अपराधी फरार — वाराणसी ट्रामा सेंटर में जिंदगी से जूझ रहा युवक


न्यूज विज़न । बक्सर
बक्सर जिले के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। बेखौफ बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी को बेहद नजदीक से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
घायल युवक की पहचान स्वर्गीय भुवनेश्वर शाह के 24 वर्षीय पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राकेश गुप्ता रोज की तरह रात में अपनी किराना दुकान बंद कर रहे थे। तभी अचानक अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचे और कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही राकेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
तीन अस्पताल बदले, हालत नाजुक
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में राकेश को सिमरी पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी स्थिति नहीं संभलने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां राकेश की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, कारण अब तक रहस्य
घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल गोली मारने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस वारदात ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात हुई इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है।





