पूर्व सैनिकों के शौर्य और एकता का संगम, गणतंत्र दिवस पर भव्य सम्मान समारोह
77वें गणतंत्र दिवस पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की जिला इकाई ने फोर स्टार होटल ईस्टर्न ग्रेस में किया भव्य झंडारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


न्यूज़ विज़न। बक्सर
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, बक्सर जिला इकाई की ओर से शहर के गोलंबर स्थित फोर स्टार होटल ईस्टर्न ग्रेस के परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन विजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण के पश्चात अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व सैनिकों ने “भारत माता की जय” के जयघोष लगाए। इस अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी हेमंत सिंह एवं अरुण सिंह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों का अंगवस्त्र व फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मैत्री भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने विभिन्न लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।
समारोह में संघ के पदाधिकारियों में सूबेदार मेजर रामराज सिंह (सभापति), सूबेदार मेजर एस. के. ठाकुर (महासचिव), सूबेदार मेजर बी. एम. पाठक (उपाध्यक्ष), सूबेदार मेजर दयाशंकर यादव (उपाध्यक्ष), नायब सूबेदार शिवमंगल सिंह (कोषाध्यक्ष), सूबेदार मेजर डी. एन. सिंह (पेंशन निर्देशक), सूबेदार मेजर हरेंद्र सिंह (लाईजन अधिकारी), नायब सूबेदार आर. एन. मिश्रा (मीडिया प्रभारी), सूबेदार सुमेर ठाकुर एवं नायब सूबेदार जे. एन. सिंह (संयोजक) सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

इसके अलावा मार्गदर्शक मंडल में सूबेदार मेजर केशो सिंह यादव, सूबेदार एस. के. सिंह, नायब सूबेदार अवधेश राय, सूबेदार बरमेश्वर चौहान, हवलदार सुरेंद्र सिंह, हवलदार बी. बी. ओझा, हवलदार रमेश सिंह एवं हवलदार उपेंद्र राय की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं पदाधिकारियों ने संघ की मजबूती एवं देशसेवा की भावना को और अधिक सशक्त करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली।





