OTHERS

ब्रह्मपुत्र मेल में छूटे लाखों रुपये, आरपीएफ बक्सर की तत्परता से यात्री को मिला पूरा सामान

रेल मदद से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई, दो ट्रॉली बैग व पिठू बैग में रखे दो लाख रुपये नगद समेत सामान सुरक्षित लौटाया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
मंगलवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल के कोच H-1, बर्थ नंबर 13 पर सवार एक यात्री का दो ट्रॉली बैग और एक पिठू बैग ट्रेन में छूट गया है। जानकारी के अनुसार यात्री आरा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे, इसी दौरान गाड़ी खुल गई और यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए।

 

सूचना मिलते ही आरपीएफ बक्सर हरकत में आ गई। जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को अटेंड किया और संबंधित कोच के बर्थ नंबर 13 से यात्री के छूटे हुए दोनों ट्रॉली बैग एवं एक पिठू बैग को सुरक्षित उतार लिया।

 

इसके बाद यात्री की पहचान कर उन्हें सूचना दी गई। यात्री का नाम सब्बाज खान (उम्र लगभग 66 वर्ष), पिता अहमद खान, निवासी फौजदारी पट्टी, गुरुद्वारा रोड, नगांव (असम) बताया गया। सूचना मिलने पर यात्री आरपीएफ पोस्ट बक्सर पहुंचे और बताया कि दोनों ट्रॉली बैग में एक-एक लाख रुपये नगद, कपड़े एवं जरूरी दवाइयां रखी हुई हैं।

यात्री की मौजूदगी और पूर्ण पहचान के उपरांत बैग के लॉक खुलवाकर जांच की गई। जांच में दोनों ट्रॉली बैग से ₹500 के नोटों की चार-चार गड्डियां, कुल दो लाख रुपये नगद, साथ ही लगभग ₹30,000 मूल्य का अन्य सामान बरामद हुआ। सभी नगद राशि और सामान सही सलामत पाए जाने पर विधिवत प्रक्रिया के तहत यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए यात्री सब्बाज खान ने आरपीएफ बक्सर की खुले दिल से प्रशंसा की और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

यह पूरी कार्रवाई निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल राम एवं आरक्षी बी.के. सिंह द्वारा की गई। आरपीएफ बक्सर की ईमानदारी, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा अन्य यात्रियों के बीच भी बनी हुई है और यह घटना रेल सुरक्षा बल की विश्वसनीयता को और मजबूत करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button