कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस
मार्च-पास्ट, पीटी-ड्रिल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन, निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने फहराया तिरंगा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के प्रांगण में राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। तिरंगे को सलामी देने के बाद पूरे परिसर में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
ध्वजारोहण से पूर्व विद्यालय के पाँचों हाउसों के कैडेट्स की टुकड़ियों का निरीक्षण निदेशक डॉ. मोहन चौबे द्वारा किया गया। इसके पश्चात हाउस कैडेट्स ने अनुशासित और आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पीटी-ड्रिल ने उनकी शारीरिक दक्षता, समन्वय और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को महापुरुषों के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर एक जिम्मेदार और सजग नागरिक बनना चाहिए, ताकि देश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हो।

इसके बाद छात्र-छात्राओं के विभिन्न समूहों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जोश और उमंग से भर दिया, जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम में एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बी. एस. राव, प्राचार्य एम. के. चौबे, उप-प्राचार्य द्वय सर्व कृष्ण कांत ओझा एवं धर्मवीर दूबे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी रवि पांडेय एवं शशीकांत ओझा ने बखूबी निभाई, जबकि मंच प्रबंधन ओम प्रकाश द्वारा किया गया। समारोह का समापन देशभक्ति के संकल्प और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना के साथ किया।





