27 जनवरी को एक दिवसीय जॉब कैम्प का होगा आयोजन
अभ्यर्थियों के लिए कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है


न्यूज विजन। बक्सर
जिला नियोजनालय, बक्सर के द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2026 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें AAMDHANE PVT.LTD हिस्सा ले रही है। कंपनी FITTER/HELPER/OPERATOR के 20 पदों पर बहाली लेगी। इन पदों के लिए वेतन 15000-30000 और उम्र सीमा 18 से 45 तथा योग्यता 10th/INTER, GRADUATION/ITI निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन करेगी। यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में संयुक्त श्रम भवन आई०टी०आई० फिल्ड, बक्सर के कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाये है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल WWW.NCS.GOV.IN पर ऑनलाईन अपना निबंधन करा सकते है। जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड के साथ जॉब कैम्प के दिन उपस्थित हो सकते है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेवार होंगे। नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रकिया में सिर्फ सूविधाप्रदाता के रूप में है। यह जॉब कैम्प पूर्वा० 11:00 बजे से अप० 03:00 बजे तक संचालित रहेगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस जॉब कैम्प में भाग ले कर अवसर का लाभ उठायें।





