बक्सर में राकेश मसाला के नए दुकान का हुआ भव्य उद्घाटन, कई गणमान्य लोग रहे मौजूद


न्यूज विज़न। बक्सर
नगर के सब जेल मठिया रोड स्थित राकेश मसाला शोरूम ग्रुप के नए शोरूम का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी अमरदीप कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद और रामबाबू मौजूद रहे। वहीं स्थानीय स्तर पर रमेश कुमार, भोला चौधरी और बाली जैसवाल की भी विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया और राकेश मसाला ग्रुप के इस नए प्रयास की सराहना की।
बक्सर एजेंसी के प्रोपराइटर रमेश जायसवाल ने बताया कि पूर्व से शहर में राकेश मसाला की एजेंसी चल रहा हैं। जिसका भव्य विस्तार किया गया है। मठिया मोहल्ला में विशाल शॉप खुलने से बक्सर के लोगों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण मसाले एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। साथ ही इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे और उन्होंने शोरूम के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।





