अर्जुन व हृदया यादव की हत्या का आरोपी राजा दुबे को STF ने पटना से दबोचा, कई राज खुलने की उम्मीद


न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना मोस्ट वांटेड अपराधी राजा दुबे उर्फ रावण आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। राजधानी पटना के सगुना मोड़ इलाके से एसटीएफ ने उसे शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया, जिसके बाद बक्सर पुलिस ने आरोपी को अपने कस्टडी में ले लिया है।
राजा दुबे पर बक्सर जिले में हुई 2 हत्याओं में संलिप्तता का आरोप है। इसके साथ ही 1 उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौसा में राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या और बक्सर में प्रॉपर्टी डीलर हृदया यादव हत्याकांड में राजा दुबे मुख्य आरोपी था। वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिकटोना गांव निवासी राजा दुबे गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस और एसटीएफ की टीमें लंबे समय से सक्रिय थीं। सटीक इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे पटना से दबोच लिया।
इस गिरफ्तारी से पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं और बड़े खुलासे होने की संभावना है। साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिससे कई लंबित मामलों की कड़ियां जुड़ सकेंगी। फिलहाल पुलिस की तैयारी आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की है, ताकि हत्याकांड समेत अन्य मामलों में गहन पूछताछ की जा सके।





