बाल निकेतन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा


न्यूज विज़न। बक्सर
शहर के सरस्वती पुस्तकालय रोड, बक्सर स्थित बाल निकेतन परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुई। यह पावन आयोजन आयुष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पूजा को सफल बनाया।
पूजा कार्यक्रम के दौरान समिति के बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरे वातावरण में भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा। मां सरस्वती से सभी बच्चों ने ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
उपाध्यक्ष कार्तिक सिंह, ऋषभ और अभिषेक जायसवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया। वहीं कोषाध्यक्ष आश्वि भार्गव (मेघा) ने आर्थिक व अन्य प्रबंधों को सुचारु रूप से संभाला। सचिव सानवी एवं सह सचिव नित्या, आदया और आराध्या ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अलावा समिति के सदस्यों में आदविक सिंह, अर्णव शर्मा, शिवांश, शुभम जायसवाल सहित अन्य बच्चों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। सभी बच्चों ने मिलकर अनुशासन एवं समर्पण के साथ पूजा कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित सभी बच्चों और अभिभावकों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को लेकर बाल निकेतन परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल बना रहा और लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।





